Former India U-19 World Cup-winning captain Unmukt Chand on Friday announced his retirement from Indian cricket. The former U-19 captain took to Twitter to share a long note, in which he confirmed that he is retiring from Indian cricket but is open to taking opportunities around the world.Unmukt, who led the junior team to a World Cup victory in 2012, had become an India A regular soon after his heroics in the final he scored 111 in the chase to the target of 226. He also took over as India A captain and kept the top job till 2015.
भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है करोड़ों युवा सिर्फ एक मौके के लिए क्रिकेट खेलते है और लंबे समय तक खेलते भी रहना चाहते हैं, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी सिर्फ 28 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला कर लें तो हैरानी होती है, साथ ही वो बल्लेबाज जिसने भारत को अपनी कप्तानी में अंडर 19 वर्ल्ड कप दिलाया हो, जिसके बारे में एक समय चर्चा थी ये अगला सुपरस्टार है, लेकिन धीरे-धीरे उस सितारे की चमक खोती चली गई, हम बात कर रहे हैं दाएं हाथ के बल्लेबाज और पूर्व अंडर 19 कप्तान उनमुक्त चंद की, जीहां उनमुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
#UnmuktChand #Retires #AmericaCricketleague